अवैध रेत सहित गिट्टी परिवहन करते 3 वाहन जब्त

(सीताराम पटेल-9977922638)
अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन और खनिज अधिकारी पी.पी.राय के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य, सर्वेयर अमित वर्मा और विभागीय स्टॉफ ने खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन पर दबिश देकर 3 अलग-अलग कार्यवाही करते हुए तीन वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में खड़ा कराया है। नवीन रेत नियम 2019 के तहत वाहन स्वामी और चालक के विरूद्ध खनिज विभाग ने प्रकरण दर्ज करते हुए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
बिना दस्तावेज गिट्टी परिवहन
मंगलवार को खनिज विभाग के दल ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिले के ग्राम फुनगा में ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1659 वाहन स्वामी विश्वनाथ गुप्त निवासी कदमटोला एवं सीजी16 सीएच 2169 दुर्गा सिंह निवासी भालूमाड़ा को 05 घनमीटर अवैध गिट्टी के साथ पकड़ा, चालकों के पास से गिट्टी परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं थे। वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा फुनगा चौकी में रखा गया है।
रेत से लदा वाहन जब्त
खनिज विभाग को बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कदमटोला में गोडारू नदी में अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिसके आधार पर टीम ने दबिश देकर कार्यवाही करते हुए दीपू सिंह निवासी बदरा का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 6448 को जांच के दौरान पकड़ लिया, खनिज निरीक्षक राहुल शण्डिलय ने बताया कि वाहन नदी में फंस जाने से संबंधित ग्राम पंचायत कदमटोला के सचिव की सुपुर्दगी में दिया गया है। उक्त कार्यवाही में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य, खनिज सर्वेयर अमित वर्मा एवं होमगार्ड के सैनिक शामिल रहे।