असमाजिक ब्यक्ति को गिरफ्तार करने सर्व समाज ने सौपा ज्ञापन

0

( कमलेश मिश्रा+91 96446 20219)
बिजुरी । 1 मई को फेसबुक के माध्यम से कोतमा निवासी शेख साजिद द्वारा पण्डित समाज को गन्दी गाली दिए जाने व देश की प्रधानमंत्री को आतंकवादी लिखकर अपमानित किये जाने को लेकर आज दिनांक को नगर व आसपास क्षेत्र के सैकड़ो ब्राह्मण समाज के युवा सर्व समाज के के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर अनुपपुर को थाना प्रभारी बिजुरी को साय 5 बजे ज्ञापन सौंपकर उक्त ब्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने एवम उसे तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।ज्ञापन से मिली जानकारी अनुसार
दिनांक 1-5-2019 को हेमंत साहू की फेसबुक आई डी पर कोतमा निवासी शेख साजिद जो विधयाक कोतमा व प्रदेश के मुख्यमंत्री की वाल लगी फेसबुक यूजर है उसने आपसी चैट के दौरान देश के प्रधानमंत्री के लिए आतंकवादी जैसे शब्दों का लेख किया साथ ही पण्डित समाज को अभद्र गाली का लेख किया जिसे लेकर विप्र समाज व अन्य समाज के लोगो ने कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त किया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शेख साजिद हिन्दू मुस्लिम भाजपा ,कांग्रेस की राजनीति की आड़ में समाज मे जहर बो रहा है तथा सांती एवम सौहार्दपूर्ण सामाजिक वातारण में दंगा कराने में उतारू है ।ज्ञापन सौपकर मांग की गई है कि उक्त ब्यक्ति के फेसबुक आई डी पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया जाए।ज्ञापन सौंपने वालो में शारदा शर्मा,नगरपालिका अध्यक्ष बिजुरी पुरषोत्तम सिंह,विकाश पांडेय,राम खेलावन (दद्दू महराज)कमलेश मिश्रा,सचिन जैन,दीपेंद्र शर्मा,कपिल शुक्ला,भूपेंद्र तिवारी,सचिन जैन,पप्पू त्रिपाठी,संजीव पांडेय,श्याम जी तिवारी,विजय मिश्रा,सुग्रीव,बृजेश साहनी,सूर्य प्रकाश,लवकुश मिश्रा,विवेक पांडेय,दीपक उरमलिया,पवन तिवारी,राम मिश्रा,शिवम द्विवेदी, माखन चन्द्रा,दीपक गुप्ता ,लवकेश पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed