आंगनवाडी,सहायिका एवं मिनी कार्यर्ताओं की अंतिम चयन सूची जारी
शहडोल।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल ने जानकारी दी है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ताओ के पदो के विरूद्व प्राप्त दावा आपत्तियों के जिला स्तरीय दावा आपत्ति निराकरण समिति के बैठक में 4 जनवरी व 6 जनवरी 2020 में निराकरण उपरांत अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। जारी अंतिम सूची के विरूद्व अपील 10 दिवस के भीतर कलेक्टर न्यायालय में की जा सकती है। जारी सूची के अनुसार शहरीपरियोजना शहडोल नगरपालिका वार्ड 03 सोहागपुर में आॅगनवाडी कार्य पद पर श्रीमती सुप्रिया सोना वही प्रतिक्षा सूची श्रीमती लक्ष्मी वर्मन का किया गया हैे, परियोजना गोहपारू के ग्राम पंचायत अंकुरी आॅगनवाड़ी केन्द्र गड्डुहा टोला में चयनित अभ्यर्थी श्रीमती राजबाई सिंह प्रतिक्षा सूची में श्रीमती सीमा सिंह, परियोजना जयसिहनगर के मुदारिया टोला आॅगनवाड़ी केन्द्र में चयनित अभ्यर्थी श्रीमती सीमा बैगा प्रतिक्षा सूची में कुमारी अनीता महरा, परियोजना बुढ़ार नगरपालिका धनपुरी के आर्दश कालोनी वार्ड़ क्रमांक 01 धनपुरी आॅगनवाड़ी केन्द्र में चयनित अभ्यर्थी श्रीमती रानी सिंह प्रतिक्षा सूची में श्रीमती चंद्रवंशी महरा को चयनित किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका के लिए परियोजना जयसिंहनगर ग्राम पंचायत पथरवार आॅगनवाड़ी केन्द्र शारदपुर के लिए चयनित अभ्यर्थी श्रीमती सुनीता सिंह, प्रतिक्षा सूची में श्रीमती चम्पी देवी, परियोजना जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत गंधिया आॅगनवाड़ी केन्द्र गंधिया के लिए चयनित अभ्यर्थी श्रीमती गुडिया बैगा, प्रतिक्षा सूची में श्रीमती चम्पी देवी, परियोजना बुढ़ार ग्राम पंचायत चन्नौडी के आॅगनवाडी केन्द्र चन्नौडी कं. 03 चयनित अभ्यर्थी कुमारी नीलमवती पाव प्रतिक्षा सूची कुमारी मंजुला कचेर तथा ग्राम पंचायत भोगड़ा आॅगनवाडी केन्द्र जुनहा टोला के लिए चयनित अभ्यर्थी श्रीमती ज्योति सिंह प्रतिक्षा सूची में श्रीमती यमुनावती सिंह को चयनित किया गया है। इसी प्रकार आॅगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता परियोजना बुढ़ार ग्राम पंचायत सेमरा आॅगनवाडी केन्द्र सेमरा के लिए चयनित अभ्यर्थी कुमारी दयावती बैगा, प्रतिक्षा सूची में श्रीमती अन्नू प्रजापति को चयनित किया गया है।