आज खेला जाएगा चौथा क्वाटर फाइनल मैच

शहडोल। खैरहा में चल रहे स्व. इन्द्रबहादुर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का तिसरा क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को ओईजी अमलाई और चन्नौडी के मध्य खेल गया। जिसमें ओईजी अमलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओभरो के मैच में 146 रन का लक्ष्य चन्नौडी टीम के समक्ष रखा। जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चन्नौडी की पूरी टीम 104 रनों स्कोर पर ही सिमट गई। और ओआईजी ने 41 रनों से मैच जीत लिया।
आज के मैच के मुख्य अतिथि हंशराज तनवर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. अजीत शुक्ला ने की।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अरबिन्द गौतम, वंशरूप मिश्रा, जगन्नाथ शर्मा की उपस्थिति रही।
आज के मैच के मुख्य निर्णायक के रूप में गुलाम अनवर व अब्दुल कादिर रहे। वही कमेंट्री मो. कलाम ,सुधीर शर्मा,व मोहम्मद इम्तियाज व मैच विश्लेषण राजन शुक्ल ने की।
आयोजन समिति के संयोजक मोहम्मद इरशाद, सहसंयोजक अख्तर रजा, इकबाल, अख्तर रजा, मोहम्मद हामिद का टूर्नामेंट को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है।