आज घरों में अदा की जाएगी जुम्मे की नमाज@ सर्वसम्मति से नगर के सभी मस्जिदों के सदर ने लिया निर्णय

(Santosh Sharma:chandresh misra)
धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिला कलेक्टर शहडोल ने पूरे जिले में लॉक डाउन धारा 144 लागू की है जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने इस दौरान पूरे जिले के समस्त मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे एवं गिरजाघर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए पूरे जिले के मंदिर चैत्र रामनवमी के दौरान भी आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद है शुक्रवार जुम्मे की नमाज मुस्लिम संप्रदाय के व्यक्तियों के द्वारा सामूहिक रूप से मस्जिदों में अदा की जाती थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन के अंतर्गत जारी गाइड लाइनों का पालन करते हुए धनपुरी एवं कोयलांचल क्षेत्र की समस्त मस्जिदों के सदर एवं इमामो सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है की सभी लोग अपने घरों में ही जुम्मे की नमाज अदा करेंगे
घर में अदा होगी जुम्मे की नमाज-इस संबंध में शाहिर खान सदर नूरी मस्जिद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन में जो गाइडलाइन लागू की है उसका हम सभी इमानदारी से पालन कर रहे हैं लाक डाउन के दौरान भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए इसीलिए हम सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि जब तक शासन की अनुमति प्राप्त नहीं होगी जुम्मे की नमाज मुस्लिम समुदाय के हर लोग अपने घरों में ही अदा करेंगे साहिर खान सदर नूरी मस्जिद ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद मोइनुद्दीन सदर धनपुरी नंबर 4 सैयद जाफर सदर बिलियस नंबर 1 मोहम्मद रमजान कामरेड सदर कच्छी मोहल्ला एवं मोहम्मद इरफान सदर रीजनल सहित समाज के सभी प्रमुख लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है की जुम्मे की नमाज मुस्लिम संप्रदाय के सभी लोग अपने ही घरों में अदा करें एवं लॉक डाउन का पूरी इमानदारी से पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें शाहिर खान सदर नूरी मस्जिद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया एवं फोन के द्वारा समस्त नगरवासियों को दी गई है अमरा डंडी रेलवे कॉलोनी धनपुरी नंबर 3 एवं चचाई तक लाउडस्पीकर के माध्यम से एलान भी करवा दिया गया है
इनका कहना है-इस संबंध में जब अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी भरत दुबे से चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने आगे आकर यह निर्णय लिया है जोकि सराहनीय है लॉक डाउन के कारण भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए इसका पालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है