आधी रात खनिज माफिया पर चला चाबुक@ कार्यवाही के बाद फिर अवैध उत्खनन की खबर
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम भुरसी में पंचायत को आवंटित खदान से हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायत मिलने पर शुक्र व शनिवार की दरमियानी रात प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। शुक्रवार की देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच पुलिस, खनिज और राजस्व की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की और मौके से 6 भारी वाहन जब्त किये, कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा, एसडीएम जयसिंगनगर सतीश राय, तहसीलदार गोहपारु, तहसीलदार श्री टेकाम मौजूद रहे। नियमत: पंचायत को आवंटित खदान में ट्राली वाले वाहनों से ही मजदूरों के माध्यम से रेत की निकासी की जानी चाहिए, लेकिन सूचना के बाद टीम जब मौके पर पहुंची तो 6 बड़े वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 3551, एमपी 19 एचए 1752, एमपी 19 एचए 3683, एमपी 19 एचए 2352, एमपी 19 एचए 5452, एमपी 19 एचए 2622 पाये गये, जों यहां रेत लोड़ करने के लिए आये हुए थे। सभी वाहनों को जब्त कर गोहपारू थाने के सुपुर्द किया गया है।
वहीं पंचायत क्षेत्र से यह भी खबर सामने आई है कि प्रशासन द्वारा कार्यवाही के दौरान जब वाहनों को जब्त करके ले आया गया, तो उसके बाद पुन: यहां अवैध उत्खनन का कार्य शुरू हो गया है और लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।