आपरेशन नशा: नशीली दवाओं सहित गांजे के कारोबारी गिरफ्तार
(शम्भू यादव@9826550631)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में नशीली दवाइयों एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धनपुरी द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपीगण संतोष केवट निवासी धनपुरी तथा प्रेमलाल बैगा निवासी तुम्मीबर को 1370 ग्राम गांजे के साथ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में तथा आरोपी दीपक गुप्ता निवासी लाला दफाई धनपुरी को 72 सीसी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप तथा 100 गोलियां नाइटाजेपाम की लिए हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। 25 मई को थाना प्रभारी धनपुरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाला दफाई कुए के पास एक व्यक्ति अवैध कोरेक्स सिरप व नशीली गोलियां लेकर किसी के इंतजार में हैं। जिस पर थाना धनपुरी टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी दीपक गुप्ता पिता मदनलाल उर्फ गपोली गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 15 लाला दफाई धनपुरी को 72 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप व 100 गोलियां नाइटाजेपाम की लिए हुए पकड़ा गया तथा आरोपी दीपक के विरुद्ध धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 मध्य प्रदेश ड्रेस कंट्रोल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा गया है पूछताछ में दीपक गुप्ता ने राजा मुसलमान से नशीली दवाइयां खरीदना बताया है जिसकी तलाश की जा रही है। इसी प्रकार 25 मई को ही मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस धनपुरी ने संतोष केवट पिता महिपत केवट निवासी संग्राम सिंह दफाई धनपुरी को 1 किलो 370 ग्राम गांजा के साथ पकड़ कर उसे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है ।आरोपी संतोष केवट से पूछताछ पर गांजे की बिक्री करने वाले अन्य आरोपी प्रेम दास बैगा पिता सुखलाल बेगा निवासी ग्राम तुम्मीबर थाना चचाई को भी गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी उपनिरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उपनिरीक्षक संतु लाल धुर्वे, नंदू लाल प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक विनोद तिवारी ,प्रधान आरक्षक राजा भैया बागरी ,राजेंद्र तिवारी ,आरक्षक गजेंद्र, शंकर, कृष्णा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।