आयुक्त शहडोल संभाग द्वारा मानपुर तहसील के ताला स्थित रैनबों रिसोर्ट में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का किया गया निरीक्षण
मानपुर / जयप्रकाश शर्मा
– आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल नरेश पाल ने आज उमरिया जिले में मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के पश्चात कोरोना संक्रमण रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। आयुक्त श्री पाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे। अभियान में कोरोना टेसटिंग की संख्या बढाई जाए। आपने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। आम जन को मास्क के उपयोग, आपसी दूरी दो गज बनाये रखनें, बिना काम के घर से बाहर नही निकलने , काम के दौरान बार बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने , मनरेगा योजना से संचालित कार्यो में भी बचाव के सभी आवश्यक उपायों का पालन करानें के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाए तथा उन्हें होम क्वारेंटाईन रहनें हेतु समझाईश दी जाए। प्रशासन के साथ साथ स्थानीय जन समुदाय एवं समाज भी लोगों को होम क्वारेंटाईन रहने हेतु सामाजिक दबाव बनाये। जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उन क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का कडा़ई से पालन सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री पाल ने कहा कि जिन लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया जा रहा है ।उन्हें सार्थक एप्प डाउन लोड कराया जाए जिससे उनकी मानीटरिंग की जा सके।
आयुक्त शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने मानपुर तहसील के ताला स्थित रैनबो रिसोर्ट में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा केयर सेंटर में तैनात लोगों से कोरोना से बचाव के संबंध में शासन द्वारा जारी उपायो के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया। कि रैनबों रिसोर्ट में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में 12 लोगों के रहनें की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा, सेंटर प्रभारी , नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, बृंदेश पाण्डेय , खण्ड चिकित्सा अधिकारी बी एस चंदेल , पंचायत सचिव अनिल पांडेय ,आर आई मनोज तिवारी एवं पटवारी बंसत सेन सहित कोविड केयर सेंटर मे तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे।