अनूपपुर/पोड़की-कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते जहा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है, ऐसे में देश के समक्ष रक्त की कमीं एक चुनौती बन कर उभरी है। ऐसे में पोड़की स्थित माँ शारदा कन्या विद्यापीठ में प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम के सहयोग से इसकी जिम्मेदारी ली है। यह संघ युवाओं द्वारा चलाया जाता है, जहां इन्होंने कई बार आश्रम के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया है।

 

मंगलवार पांच मई को प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के सहयोग से एक बार फिर रक्त दान शिविर का आयोजन माँ शारदा कन्या विद्यापीठ, पोड़की में किया।जहाँ लोग इस लॉक डाउन के कठिन समय में अपने घरों से बाहर निकालना पसंद नहीं करते हैं तो वही 12 व्यक्तियों ने आकर रक्तदान जैसा महान कार्य अपनी स्वेच्छा से किया।

इस कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन के सभी नियमों जैसे सामाजिक दूरी का विशेष कर ध्यान रखा गया। साथ ही रक्त दाताओं को उपहार स्वरूप चाभी का छल्ला, पानी बॉटल और मास्क भी सभी रक्त दाताओं को प्रदान किए गए थे।

जान बचाने के संकल्प के साथ रक्तदान:
संकट के साथी बनते हुए शरद द्विवेदी, जगजीवन सिंह, अखिल सिंह चंदेल, केशू नायक, विजय कुमार, अनुराग सिंह, शिव कुमार, दिलीप मांझी, सौरभ बर्वे, प्रशांत यादव, मुकेश कुमार, एडुकोंडालू ने रक्तदान किया ।
वहीं संस्था के डा प्रबीर सरकार, विकास चंदेल, हरि शंकर, मखान सिंह, सुधीर कुमार, मो. नाशीर व विवेक नेटि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed