उत्साह और उमंग के साथ केशरवानी वैश्य नगर सभा  की  नई कार्यकारिणी गठित

0

केशरवानी वैश्य नगर सभा  की  नई कार्यकारिणी  का हुआ गठन

photo
शहडोल।  केशरवानी वैश्य नगर सभा के तीनो घटको  की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को बड़े उत्साह  के साथ तीनों घटकों के अध्यक्ष पद के गठन की प्रक्रिया, ऐतिहासिक संख्या में उपस्थित केसरवानी महिलाओं,पुरुषों एवं तरुणों की उपस्थिति में, उल्लास पूर्ण एवं सौहार्दमय वातावरण में, केशरवानी वैश्य नगर सभा शहडोल के संरक्षक बृजेन्द्र  गुप्ता  रींवा हार्डवेयर,  श्रवण कुमार गुप्ता  एवं  गजाधर प्रसाद गुप्ता, संचालक  जुगुल किशोर गुप्ता भूतपूर्व विधायक जे  पी गुप्ता  राष्ट्रीय प्रमुख, समन्वय समिति, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा श्रीमती सत्यभामा गुप्ता जी भूतपूर्व महापौर  मदन कुमार गुप्ता  एवं प्रोफेसर  जे पी गुप्ता जनगणना प्रभारी, मध्यप्रदेश केसरवानी वैश्य सभा केसरवानी वैश्य नगर सभा शहडोल के वर्तमान अध्यक्ष  राजेश कुमार गुप्ता, महामंत्री  मनोज कुमार गुप्ता  एवं  गठन की प्रक्रिया के प्रभारी  अनिल कुमार गुप्ता जी भूतपूर्व उपाध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण के द्वारा,सर्वसम्मति के आधार पर, बिना किसी भेदभाव, विवाद एवं मतदान के, सम्पन्न की गई। गठन की इस प्रक्रिया से एवं निर्णय से  उपस्थित समस्त केशरवानी बन्धुवों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । आज की आमसभा में, केशरवानी समाज की उपस्थिति एवं उत्साह, उमंग दर्शनीय एवं अविस्मरणीय रही। जिसके दूरगामी परिणाम शहडोल नगर के उज्वल भविष्य के रुप में भी  परिलक्षित हो रहे हैं। केशरवानी वैश्य नगर सभा शहडोल के अध्यक्ष पद पर  लक्ष्मण प्रसाद  गुप्ता  को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर  कृष्ण कुमार गुप्ता जी , महिला सभा के अध्यक्ष पद पर श्रीमती भारती गुप्ता  को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर श्रीमती निभा गुप्ता जी को एवं तरुण सभा के अध्यक्ष पद पर  ऋतुराज गुप्ता  को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर  योगेश कुमार गुप्ता को, आम सहमति एवं समन्वय के आधार पर चयनित किया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed