उपभोक्ता ने HDFC बैंक पर लगाया 30 हजार हड़पने का आरोप
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को जिले के खैरहा थाने अंतर्गत आने वाली राजेन्द्रा कालोनी के रामनारायण पाण्डेय ने शिकायत पत्र सौंपते हुए एसडीएफसी बैंक पर 30 हजार रूपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाये हैं। शिकायतकर्ता ने मंगलवार से पहले भी पूर्व में पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी सहित आरबीआई को शिकायत भेजी है, सभी विभागों द्वारा अपने स्तर पर कार्यवाही की गई, लेकिन संतुष्ट न होने के कारण मंगलवार को पुन: उक्त शिकायत की गई।
यह कह रहे शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाये हैं कि उसके द्वारा 14 अप्रैल 2016 को 2 लाख रूपये लोन स्वीकृत कराया था, लेकिन जब खाते में देखा तो 1 लाख 81 हजार रूपये ही दिखे, इनमें से 10 हजार रूपये उपभोक्ता द्वारा खुद जमा किये गये थे, बैंक से जब स्टेटमेंट मांगा तो देने से मना कर दिया, 30 मार्च 2017 को पुलिस अधीक्षक शहडोल को शिकायत दी थी,लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, आरबीआई की शिकायत से भी न्याय नहीं मिला, एसडीएफसी के जबलपुर कार्यालय में चर्चा हुई तो बताया गया कि शेष 1 लाख 20 हजार है, आप 1 लाख 3 हजार जमा कर दो, मेरे द्वारा जमा करने के बाद भी लोन की राशि खत्म नहीं हुई और बैंक के द्वारा वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिससे मैं मानिसक रूप से परेशान हंू।