संदिग्ध महिला के सैंपल भेजे लैब, 6 गांव हुए सील

(Amit Dubey-8818814739)
उमरिया। कोरोना संक्रमण से लॉक डाउन के दौरान 30 अप्रैल को प्रशासन को सूचना मिली थी कि ग्राम बसेही ग्राम पंचायत डोंगरीटोला निवासी 28 वर्षीय महिला को संक्रमण के लक्षण मिलने के कारण कोरोना सैंपल लिया गया एव उसे आइसोलेट कराया गया, उक्त महिला की रिपोर्ट आने तक ग्राम बसेही व उसके आस-पास के ग्राम डोंगरीटोला, भरेवा, पटना, दमोय, इन्दवार एवं बसेहा को पूर्णत: सील किया जाता है, इन ग्रामों में साामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

इनकी लगाई ड्यिुटी


उक्त मामले में संतोष दुबे, गणेश पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी पटवारी राजस्व निरीक्षक को प्रभारी बनाया गया है, साथ जिन कर्मचारियों की ड्यिुटी लगाई गई हे, उनमें सौरभ मिश्रा पटवारी, संतोष चतुर्वेदी सचिव प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, रघुवीर शरण सिंह पटवारी, विनोद कुमार चतुर्वेदी सचिव दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, शुभांशु केशरवानी पटवारी, ऋषि कुमार मिश्रा रोजगार सहायक रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिदिन अपने समय अनुसार कर्तव्य पर उपस्थित होने व आदेश का पालन करने एसडीएम ने आदेश जारी किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed