उमरिया यातायात प्रभारी अमित विश्कर्मा लाईन हाजिर

0

नये यातायात प्रभारी होंगे शरद

(अमित दुबे+8818814739)
उमरिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिनियम 1861 के पैरा क्रमांक 22 में दिये प्रावधान अनुसार प्रशासनिक दृष्टि से सूबेदार अमित विश्वकर्मा को थाना यातायात से पुलिस लाईन एवं सूबेदार शरद श्रीवास्तव को पुलिस लाईन से थाना यातायात तक अस्थाई तौर पर नियुक्त किया गया है। सूत्रों की माने तो यातायात कमान सम्हालने के दौरान किये गये कारनामों की भी जांच अमित विश्वकर्मा प्रस्तावित है।
यह कर रहे प्रभारी
यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा पदस्थ रहने के दौरान कारनामों के साथ ही उनके जुगाड़ की भी चर्चा अब आम हो चुकी है, खबर है कि यातायात प्रभारी अपनी जांच व स्थानांतरण रूकवाने के लिए अधिकारियों की चरण वंदना से भी नहीं चूक रहे हैं, साथ ही वरिष्ठों पर दबाव बनाकर अपनी पदस्थापना यथास्थिति बनाये रखने के लिए पूरी सेटिंग की जा रही है। जानकारों का कहना कि अगर यातायात में सबकुछ सरकारी पेमेंट पर चल रहा था तो, आखिर उस पद की लालच प्रभारी को क्यों सता रही है।
यह भी लगे थे आरोप
पुलिस विभाग ने सूबेदार को यातायात की कमान क्या सौंपी शहर की व्यवस्था सुधारने की बजाय कथित अधिकारी ने पूरे जिले भर में अवैध वसूली का खेल-खेलना शुरू कर दिया था, इतना ही नहीं पूर्व में पदस्थ रहे यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा पर आरोप हैं कि बड़े अधिकारियों के नाम पर इस दौरान जमकर वसूली भी की गई। रेत के अवैध कारोबार को भी बढ़ावा दिया गया, अपनी पदस्थापना से लेकर अभी तक सूबेदार अमित विश्वकर्मा ने कई मामलों में अपने विभाग के रोजनामचे में दर्ज मामलों को ही रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया। इसके अलावा कई मामलों में न्यायालय को भी गुमराह करने का काम अपने आर्थिक स्वार्थ के चलते सूबेदार ने बखूबी निभाया, मामला चाहे जो हो, लेकिन 27 जून को ही सूबेदार अमित विश्वकर्मा को लाईन हाजिर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed