एक दिन के भ्रमण के लिए जायेंगे छात्र , अभिभावकों की सहमति होगी अनिवार्य

(शिरीष नंदन श्रीवास्तव)एक दिन के भ्रमण के लिए जायेंगे छात्र , अभिभावकों की सहमति होगी अनिवार्य
शहडोल।समग्र शिक्षा अभियान भोपाल के आदेशानुसार जिला परियोजना समन्वयक ने सभी सरकारी हाई स्कूलों और हायर सेकंडरी स्कूलों में सत्र 2019-20के दौरान पढ़ने वाले छात्रों  9 वीं  से 12 तक के अध्ययनरत  छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान दिलाने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत उनको शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा, ताकि उन्हें पढ़ाई के साथ व्यवहारिक   अनुभव भी प्राप्त हो सके।
इस संबंध में  जिला परियोजना समन्वयक  ने समस्त  सरकारी हाई स्कूलों और हायर सेकंडरी स्कूलों को  आदेश जारी करते हुए बताया कि  समग्र शिक्षा अभियान भोपाल  से  जारी आदेश के अनुसार  छात्रों को  शैक्षिक भ्रमण संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए प्रत्येक संस्था से 10 प्रतिशत छात्रों को  भ्रमण कराया जायेगा व् जिले के 10000 छात्रों को भ्रमण करने कि योजना है ।विकास खंड सोहागपुर  ब्योहारी बुढ़ार गोहपारू जयसिंघनगर से प्रति विकासखंड 2000 छात्रों को भ्रमण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है ।  छात्र-छात्राओं के साथ  शिक्षक भी शैक्षिक भ्रमण पर जायेंगे  और वह विद्यार्थियों को पहले से चिन्हित स्थलों पर ले जाकर उपयोगी जानकारी देंगे। इससे विद्यार्थियों को केवल शिक्षण कक्ष में ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण स्थलों पर ले जाकर ज्ञानार्जन कराया जा सके।खास बात यह भी है कि योजना को सफल बनाने के लिए संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी सहमति पत्र लिया जाएगा,  सहमति पत्र के उपरांत ही शैक्षिक भ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं के नाम फाइनल किए जाएंगे।

You may have missed