एसआई गोविंद भगत निलंबित
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर 8000 की रिश्वत लेते एसआई गोविंद भगत को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, वहीं विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाले रिश्वतखोर वर्दीधारी के रंगेहाथों पकड़े जाने के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित करने के भी आदेश जारी कर दिये, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने जारी आदेशों में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया कि 8 हजार रूपये रिश्वत लेने के कारण गोङ्क्षवद भगत ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल की है, इस कृत्य के लिए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केन्द्र शहडोल से संबद्ध किया जाता है। रक्षित केन्द्रों की गणनाओं में उपस्थित रहने पर इन्हें नियमानुसार भत्ता दिया जायेगा।