ऑटो चालकों की एसपी ने ली बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)

उमरिया। जिला के एसपी सचिन शर्मा ने ऑटो चालकों से मीटिंग कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए समझाइश दी साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात अवरुद्ध न करने की समझाइश देते हुए कहा कि ओवरलोडिंग ओवरस्पीड न करे। पुलिस अधीक्षक ने उमरिया में होने वाले महिला व बच्चों संबंधी अपराध, छेड़छाड़ को रोकने के लिए ऑटो चालकों से सूचना संकलन में योगदान देने के लिए अपील की जिससे शहर में होने वाले अपराधों में अंकुश लगाया जा सके। ऑटो संघ एवं ऑटो चालकों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह यातायात के संपूर्ण नियमों का पालन करेंगे और पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *