ओटीपी पूछकर ऑनलाईन निकाले साढ़े 8 लाख@कप्तान ने कराये वापस

0

(शुभम तिवारी+91 87703 54184)
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के विन्धा कालोनी महुरा पोस्ट पिनौरा सी-25 निवासी अनूप कुमार मंडवारिया ने पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर 10 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीएमवाईटीएमकेवाईसी करने के नाम पर एसएमएस की लिंक दी गई एवं लिंक के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 1 रूपये ट्राजेक्शन कर ओटीपी बताने को कहा गया जैसे ही अनूप कुमार मंडवारिया द्वारा 1 रूपये ट्राजेक्शन कर ओटीपी बताई गई तो शिकायत के खाते से 8 लाख 99 हजार 999 रूपये डेविटहो गया, जिससे शिकायतकर्ता अनूप कुमार मंडवारिया काफी ज्यादा घबरा गया एवं भयभीत एवं मानसिक रूप से परेशान हो गया, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा तत्काल सायबर नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह, एसडीओपी पाली अरविन्द तिवारी, निरीक्षक राकेश उइके एवं सायबर सेल की समस्त टीम को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, कार्यवाही उपरांत अनूप मंडवारिया के खाते में पुन: 8 लाख 50 हजार के खाते में क्रेडिट कराये गये, जिसमें आगे कार्यवाही जारी है। संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल की टीम क्लेमंट जॉन, राजेश सोंधिया, जीवनी सिंह बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed