राज कुमार (9425134463) अमलाई। ओपीएम के बम बम तालाब में डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया गया।जहाँ हजारों की तादात में लोगो की उपस्थिति देखने को मिली। ओपीएम के पानी टंकी के पास फलों और अन्य सामग्रियों की दुकान भी सजी रही जहा ओपीएम , सोडा फैक्टरी , धनपुरी बुढ़ार तक के लोग सामानों की खरीददारी करते है। पहले दिन लोगों ने खरना का प्रसाद भी ग्रहण किया। और सुबह ही युवाओं ने तालाब तक जाने वाले रास्ते पर झाड़ू लगाकर साफ भी किया। बता दे कि ओपीएम के बम बम तालाब में छठ पूजा को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ होती है। हालांकि सोडा फैक्ट्री बरगवां में भी दो जगहों पर छठ पूजा मनाया जाता है। जहां सभी तालाबो की सफाई का कार्य पूर्व में ही कराया जा चुका है बम बम तालाब का नजारा देखने मे काफी सुंदर लग रहा है। यहाँ ओपीएम द्वारा काफी सहयोग दिया जाता है। पूजा प्रारम्भ जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह , अमलाई थाना प्रभारी कलीराम परते एवं ओपीएम के सीईओ अजय गुप्ता और उनकी टीम की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया।छठ पूजा समिति ओपीएम द्वारा तालाब के बीच मे स्थापित किया गया शिवलिंग काफी सराहनीय रहा।