कमिश्नर ने एसडीओ लोक निर्माण विभाग को दिया नोटिस
शहडोल/रीवा-अनुविभागीय अधिकारी को विश्राम भवन के कक्ष में मादक पदार्थों का सेवन करना व शासकीय कार्य में बाधा डालना तब महंगा पड़ गया। जहा रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सतना जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह को दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। यह नोटिस सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है। कलेक्टर सतना द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। नोटिस का 10 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
जारी नोटिस के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह को विश्राम भवन के कक्ष क्रमांक 4 में मादक पदार्थों का सेवन करने तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के कक्ष में प्रवेश कर उनसे गाली-गलौज करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये। जांच प्रतिवेदन में कलेक्टर सतना द्वारा इस बात का भी उल्लेख है कि श्री सिंह पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना में लिप्त रहे हैं। वे निर्धारित मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं। इसे गंभीर कदाचरण तथा अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस दिया गया है।