करंट की चपेट में आई दो महिला मजदूर, मौके पर मौत
(सुरेश मिश्रा-9893054136)
शहडोल/चंनौड़ी जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम भमला में दोपहर करीब एक बजे पार्वती पति लोभन सिंह उम्र 50 वर्ष और रमफुलिया पति भगवादस यादव उम्र 58 वर्ष की करेन्ट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा 100 डायल के माध्यम से पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये दोनों मृतिकाओ को जैतपुर भेज दिया। खबर है कि यह घटना गोरेलाल कमर के घर से लगे बाड़ी में चारो तरफ जीआई तार से फिनसिग की हुई थी, इनके द्वारा तालाब में पम्प लगाकर धान की रोपाई हेतु सिचाई करवा रहे थे, घर से लेकर तालाब तक जो तार बिछी हुई थी वह फिनसिग की हुई जीआई से सटी रही, तार के कही कटी होने के कारण फिनसिंग में करंट आ जाने से इन दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि ये महिलाएं इन्हीं के खेत मे धान की रोपाई करने गईं हुई थी।