करंट लगने से भैंस की मौत

(सुरेश मिश्रा+91 84589 45206 )
चंनौडी। बुढार थाना अंतर्गत ग्राम नेमूहा में सुबह आठ बजे के करीब कोदूलाल यादव अपना मवेशी लेकर आ रहे थे,जैसे ही तालाब के मेढ़ के पास पहुंचे उनकी भैस बिजली के खम्भे से टूटी पड़ी तार पर जा फंसी, जिससे भैस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और भैंस तालाब में जा गिरी, आस-पास के लोगों द्वारा और मवेशियों को वहाँ से दूर किया गया। लाइनमैन को फोन कर लाइट बंद करवाई गईं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तालाब में जो पीपल का पेड़ है, रात में ही पीपल की डगाल टूटने से ही तार टूट गई थीं। अगर उस वक्त कुछ लोग नहीं पहुंचते तो कई औऱ दुर्घटना हो सकती थीं। इसकी जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी गई, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया, जिसका खामियाजा ग्रामीण वासियों को भुगतना पड़ रहा हैं।