कर्ज के लिए परेशान हो रहे किसान
जयसिंहनगर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा किसानों के खाते में तेरा स्नेह माध्यम से दिसम्बर एवं जनवरी माह में खरीदे गये धान की राशि आई थी, किसानों ने आरोप लगाया कि समिति द्वारा लगभग 64 लाख रूपये किसानों से धान खरीदी की राशि खाते में कटौती की गई, इसका बैंक प्रबंधन अपने पास रख कर अभी तक ब्याज प्राप्त कर रहा है, जिसे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा कर्ज काट लिया गया, जिसके बाद उसकी पावती किसानों को दी गई है, किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समिति द्वारा आज दिनांक तक काटी गई राशि का समायोजन नहीं किया गया, समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों द्वारा आगे कर्ज देने मना किया जा रहा है, यह कहा जा रहा है कि जब तक आपके खाते में कर्ज की राशि जमा नहीं होगी, तब तक नया कर्ज नहीं दिया जाएगा।
6 पहले काटी थी राशि
किसानों ने बताया कि समिति के अधिकारियों का कहना है कि आपकी काटी गई थी, हम आपके खाते में वापस करेंगे, उसके बाद ही नया कर दिया जाएगा, लगभग 6 माह से काटी गई राशि जिला सहकारी बैंक अपने पास स्वयं रखे हैं, उक्त राशि का ब्याज बैंक एवं समिति स्वयं प्राप्त कर रही, हम लोगों के खाते में राशि काटने और रसीद देने के बाद उक्त ऋण राशि जमा नहीं की गई है एवं लोगों को आज भी परेशान किया जा रहा है।
ब्याज सहित वापस करायें राशि
किसानों ने जिले में बैठे अधिकारियों से मांग की है कि जो राशि हमारे खाते में आई और आज तक जमा नहीं हुई, उक्त राशि ब्याज सहित दिलाई जाए ताकि हम किसान समिति में कर्ज की राशि जमा कर पुन: ऋण प्राप्त कर सके अन्यथा खरीफ की बुवाई समय पर ऋण न प्राप्त होने से खाद्य न मिलने से निश्चित रूप से प्रभावित होगी।