कर्मचारी खुद डाल रहे परिवार के नाम पर निविदा @ मामला सोहागपुर एरिया में टेण्डर पर लगे चार पहिया वाहनों का

0

शहडोल। एसईसीएल के सोहागपुर एरिया अंतर्गत अधिकारियों के आवाजाही व अन्य विभिन्न कार्याे हेतु चार पहिया वाहनों को मासिक किराये पर लेने की निविदा विभाग द्वारा जारी की गई है। वाहनों को ठेके पर लेने के विज्ञापन सिर्फ अधिकारियों और चंद ठेकेदारों के संज्ञान में आये, इसके लिए पहले तो, पूरे प्रयास किये गये और अब अधिकारी चंद ठेकेदारों के साथ मिलकर खुद ही यह काम हथियाने के फेर में नजर आ रहे है, हालाकि कोल इण्डिया के अधिनियम में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी न तो, खुद और न ही उनके सगे-संबंधी ठेके पर कोई कार्य कर सकते हैं, जिससे कुर्सी पर बैठे अधिकारी का सीधा जुड़ाव हो, लेकिन यहां न तो एरिया के महाप्रबंधक और न ही उपक्षेत्रों में बैठे क्षेत्रीय प्रबंधक ही इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
सिंडीकेट के कब्जे में पूरी प्रक्रिया
प्रबंधन से जुड़े सूत्रों पर यकीन करें तो, एरिया मुख्यालय से लेकर उपक्षेत्रों में लगभग 40 से 50 वाहन मासिक भाड़े पर लगाये जाते हैं, नया सत्र् आते ही इस पूरे कारोबार पर कब्जा करने के लिए चंद अधिकारी और तथाकथित ठेकेदारों ने पूरा व्यूह रच लिया है, छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से जगतार सिंह के अलावा संजय नगर से संचालित वैश्य परिवहन के साथ प्रमोद कुशवाहा, नारायण चौहान व अनिल कुशवाहा ऐसे कुछ नाम है, जिनके इर्द-गिर्द ही इस बार की पूरी टेण्डर प्रक्रिया रहने की संभावना है।
फर्जी लॉगबुक और हर दिन चोरी
एरिया मुख्यालय में वाहनों के टेण्डर प्रक्रिया संपन्न कराने वाले अधिकारियों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पहले से ही किस-किस व्यक्ति या फर्म को कार्य आवंटित होना है, यह तय किया जा चुका है, यही नहीं इसके लिए वाहनों की खरीदी और अनुबंध भी ऐसे नामों पर किये जा रहे हैं, जिससे अधिनियमों की अड़चनों से बचा जा सके, अधिकारियों का इस बात पर पूरा ध्यान है कि किसी भी स्थिति में टेण्डर अपने पक्ष में हो, इसलिए कम से कम दरें ऑन लाईन टेण्डर में डाली जायेंगी, बाकी का जुगाड़ फर्जी लॉगबुक भरने के साथ ही माईंस से डीजल, ऑयल व कलपुर्जे चोरी कर फायदा उठा लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed