कसडोल विधायक शकुंतला ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोष में दिया*

0

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां एक तरफ पूरा विश्व और देश संकट में है तो वहीं आपदा की इस घड़ी में संकट से निपटने के लिए जनप्रतिनिधि भी अब सामने आ रहे हैं, गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नोबल कोरोना वायरस अब अपने तीसरे स्टेज पर पहुंच चुका है और छत्तीसगढ़ में इस वायरस से 6 लोग संक्रमित हो चुके हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन रहने वाला ऐसे रोज कमाने और रोज खाने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है, कसडोल क्षेत्र की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने कोरोना वायरस से प्रभावितों के लिये अपनी एक माह का वेतन 110000 (एक लाख दस हज़ार) रुपये मुख्यमंत्री कोष में सहयोग के रूप में जमा कराया हैं, और कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार की सख्ती लॉक डाउन का पालन करे ,घर से बाहर ना निकले, जन जागरूकता से ही इस माहमारी को रोक सकते है साथ ही प्रशासन का सहयोग करने की अपील क्षेत्र की जनता से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed