कही कैप्सूल पलटे ,कही पेड़ गिरे,कही उम्मीद से ऊपर पानी
कही कैप्सूल पलटे ,कही पेड़ गिरे,कही उम्मीद से ऊपर पानी
शहडोल सहित लगभर पूरे प्रदेश में बारिश अपने शबाब पर है।इस झड़ी वाली बारिश ने तो सारा जनजीवन ही अस्त व्यस्त करके रख दिया है।
केप्सूल पलटा
बाण गंगा रोड पर रात्रि 2 बजे एक केप्सूल पलटकर रोड के किनारे जा गिरा, वही कलेक्ट्रेट परिसर के पास लगा पेड़ भारी बारिश के चलते गिर गया। पोंडा नाला भी इस बारिश में 8 से 10 फिट पानी लेकर दोनों तरफ के आवागमन को घण्टो बाधित रखा हालांकि इस जगह पर सूचना मिलते ही पुलिस प्रसाशन सक्रिय रहा।
ट्रक ने तोड़े पंडाल के गेट
आज सुबह गांधी चौक पर सब्जी मंडी से सब्जी खाली कर लौट रहे ट्रक ने भी उचाई का अंदाज न लग पाने से लगे दुर्गा पंडाल के स्वागत गेट को तोड़ दिया।तभी वहाँ उपस्थित व्यापारीयो ने इसकी सूचना कोतवाली को दी और ट्रक को कोतवाली में खड़ा कर कड़ी कार्यवाही की बात व्यापारियों ने की।