केंद्रीय विद्यालय की छात्रा आयशा ने घर के बागों में पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
पर्यावरण दिवस के अवसर पर कक्षा 2 की छात्रा आयशा सिंह पटेल ने दिया सन्देश .. कहां की यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा अवसर है हम सभी को प्रकृति का ख्याल रखना चाहिए और हमें हर वर्ष पौधे लगाने चाहिए हरे भरे वृक्ष हमारे वातावरण को जितना स्वच्छ रखते हैं उतना ही धरती को सुंदर भी बनाते हैं इसलिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, आज जब हम सब अपने घरों में रह रहे हैं और यह मौका है कि हम अपने प्रकृति को और कितना वक्त देकर सुंदर स्वरूप दे सकते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने दिए थे सामाजिक दूरी का पालन कर प्रकृति को सशक्त करने हेतु योगदान देने के निर्देश
बच्चों ने किया पौधारोपण कहा जिस प्रकार माँ हमारा ध्यान रखती है, उसी तरह हम भी पौधों का करेंगे लालन पालन
अनूपपुर/ जून 5, 2020
विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के बच्चों ने कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु समस्त उपायों का पालन करते हुए अपने घरों पर रहकर ही विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। सभी बच्चों ने यह प्रण लिया है कि जिस प्रकार माँ हमारा ध्यान रखती है, उसी तरह हम भी पौधों का लालन पालन करेंगे एवं उन्हें एक सशक्त वृक्ष बनने में सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि के॰वी॰ अनूपपुर प्रबंधन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्रों को घर, आंगन, छत पर रखे गमले आस पास स्थलों में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं पोषण सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया था।