केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 25 को
जिले के प्रभारी मंत्री सहित वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के बजट में की गई, कटौती एवं मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण देश में मंदी व बेरोजगारी तथा भेदभाव रवैये को लेकर जिला कांग्रेस धरना आमसभा कर मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी। साथ ही एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम दिया जायेगा। मोदी सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन 25 नवम्बर को 12 बजे से कलेक्ट्रेट के सामने जयस्तम्भ चौक में किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने बताया हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश महामंत्री एवं शहडोल संगठन प्रभारी कादिर सोनी एवं राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त समन्वयक पंकज यादव धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली ने बताया है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव कुमार नामदेव, राकेश कटारे, पूर्व विधायक कमला सिंह, रामपाल सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह, प्रदेश सचिव नीरज द्विवेदी, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महमूद अहमद, बलमीत खनूजा, यादवेंद्र पाण्डेय, विक्रम सिंह, नगर पालिका धनपुरी अध्यक्ष मुबारक मास्टर एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष शिम्पी अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एनएसयूआई अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों तथा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओ ने समस्त कांग्रेसजनों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई।