कोतमा के समाजसेवियों ने नम आंखों से दी शहीदों को श्रधांजलि
Ajay Namdev/7610528622
कोतमा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये। पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले 40 शहीदो को कोतमा नगर के सर्वदलीय समाजसेवी मंच द्वारा गांधी चौक में श्रधांजलि दी गयी।देश मे सैनिको पर हुए इतने बड़े हमले पर पूरा कोतमा नगर दुखित है। नगर के सभी व्यापारी बंधुओं व समाजसेवी व राजनैतिक जनप्रतिनिधियों द्वारा दलगत राजनीति से हटकर एक सामूहिक सभा का आयोजन किया गया।व शहीदों के तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि देकर दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से श्रदांजलि दी गयी।श्रधंजलि कार्यक्रम में नगर के रूपचन्द गुप्ता, घनश्याम सराफ, नवल सराफ, अशोक अड़चन, बद्री प्रसाद ताम्रकार, ज्ञानेंश पांडेय, राजेश सोनी , धर्मेंद्र वर्मा, सुनील गौतम, देवशरण,रज्जन शुक्ला, ओपी सिंह,विजय ताम्रकार,अजीत जैन,मो, नईम,अवनीश पांडेय,दीपक यादव,दीपेश जैन क्षितिज निगम,नन्हू गुप्ता,राजकमल तिवारी,कृष्ण कुमार जैसवाल,चन्द्र कुमार उपाध्याय राजेश प्रजापति,पुनीत सेन रमाकांत शुक्ला,सिन्की सराफ, व सैकड़ो लोगों ने बारी बारी से नम आंखों से श्रधंजलि दिए। दुख की इस घड़ी में पूरे नगर की सहानुभूति शहीदों के परिवार के साथ है।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना के ऊपर यह कई दशकों में हुए हमलों में सबसे बड़ा हमला है.