कोयला तस्करी करते ट्रक जब्त

0

25 टन कोयला बरामद, चालक फरार

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत शनिवार-रविवार की रात्रि थाना प्रभारी जैतपुर द्वारा गस्त के दौरान ग्राम बहगढ़ में बुढ़ार रोड से ट्रक क्र. एम.पी. 09 एचजी 4187 की लाईट दिखी, तब पुलिस वाहन देख ट्रक चालक ट्रक की लाईट बन्द कर जंगल की तरफ भाग गया। जिसका पीछा किया तो ट्रक चालक वाहन को जंगल में नाले के पास खड़ा कर भाग गया। जिसमें करीब 25 टन कोयला कीमत 02 लाख रूपये का लोड था। ट्रक के मालिक बाबूलाल पिता फूल सिंह यादव उम्र 42 वर्ष निवासी मकरोनिया कृष्णा नगर थाना मकरोनिया जिला सागर से पूछताछ पर मालिक थाना उपस्थित आकर कोयला परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज पेश न कर सके। जिस पर पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर 4/21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सुरक्षार्थ थाना परिसर खड़ा किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी संघ प्रिय सम्राट, सहायक उप निरीक्षक आर.पी. वर्मा, आरक्षक गुड्डू यादव एवं पुष्पेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *