गणेश उत्सव में ध्वनि प्रदूषण में लगी रोक
शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। शांति समिति की बैठक का आयोजन रविवार को स्थानीय थाना परिसर में संपन्न किया गया, जिसमें गणेश उत्सव के साथ-साथ नगर में हो रहे आपराधिक कृतियों पर परिचर्चा की गई जिसमें डीजे या ज्यादा शोर करने वाले यंत्रों का उपयोग नहीं किया जाएगा क्योंकि ऐसा करने से छात्र-छात्राओं के पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। इसी के साथ जो बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति है वह भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे, इस बैठक में कोरेक्स, गांजे, बस स्टैंड की व्यवस्था के विषय में भी परिचर्चा की गई एवं पदभार नया थाना प्रभारी का कार्यभार अभी तक का कार्य सराहनीय रहा।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी सतीश राय, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, कनिष्ठ अभियंता भोपाल सिंह के साथ गणमान्य नागरिकों में रामनिवास पयासी, परसराम द्विवेदी, चक्रधारी शुक्ला, संजय गुप्ता, राम नारायण पांडे, सीतेंद्र पयासी, राजेश चतुर्वेदी, दीपक पयासी, दिवाकर पयासी, जितेंद्र सोनी, नंदन प्रजापति, राकेश गुप्ता, पंकज पांडे, मेराज अली खान, रोहिणी प्रसाद शुक्ला, राम नारायण द्विवेदी, दुर्गेश कुमार पांडे, अनिल चौधरी एवं ज्यादा से ज्यादा तादाद में स्थानीय लोग एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।