गणेश प्रतिमाओं को आकार देता दिनेश
(अमित दुबे-8818814739)
शहडोल। देश भर में श्री गणेश के आगमन की तैयारी जोर सोर से चल रही है, वही शहरों व ग्रामीणों में समितियां टोली बनाये गणपति के नाम से घूमने लगी है। वही घरों में भी साफ सफाई कर बप्पा के आगमन की खुशी दौड़ रही है।
सोहागपुर में रहती है धूम
सोहगपुर स्थित गढ़ी मोहल्ले सहित जगह जगह गणेशचतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। यहा लगभर हर दूसरे छठे घर पर बप्पा विराजमान रहते हैं। कीर्तनभजन,भंडारे सहित 9 दिन तक यहा अच्छा खासा उत्साह देखने को मिलता है।
प्रतिमा की मांग बढ़ी
मतनी टोला वार्ड नंबर 23 निवासी दिनेश केवट 11 वर्षो से गणेश सहित दुर्गा जी की प्रतिमा बनाते चला आ रहा है। घर के पास से ही देखते देखते खुद भी बनाने के हुनर से अपने घर परिवार को चलाने लगा दिनेश हर साल 40 से 50 प्रतिमाओं को बनाता है।इसी तरह अंतिम आकार देने में जुटा दिनेश सहित शहर में आधा सैकड़ों से ज्यादा की तादात में मूर्ति कलाकार मूर्ति बनाने का कार्य कर रहे है।