गाली दी, मारा और बजरंगी ने लगा दी गाड़ी में आग
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय स्थित सेंट एलायसिस विद्यालय के ठीक पीछे मैदान में चोरी छुपे धू्रमपान कर रहे दो युवकों के साथ संतोष कुशवाहा नामक बजरंग दल के कार्यकर्ता ने गाली-गलौज की और फिर उन्हें मारपीट कर वहां से भगा दिया, कथित युवक का गुस्सा तब भी ठण्डा नहीं हुआ तो उसने दोनों युवकों की गाड़ी में आग लगा दी। घटना की शिकायत पीडि़त युवकों द्वारा सोहागपुर थाना में दर्ज कराई गई है।
आग लगाकर भाग गया आरोपी
सोमवार की शाम करीब 4.30 के आस-पास हुई घटना के बाद पीडि़त युवक अपने परिजनों के साथ सोहागपुर थाने पहुंचे और संतोष कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, फरियादी अविनाश सिंह पिता नहर सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना आटीओ व फरियादी रिशु सेन ने निवासी नया बस स्टैण्ड ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनों का बजरंग दल के कथित कार्यकर्ता से पूर्व में कोई विवाद नहीं था, अनायस ही वह वहां पहुंचा और उनके साथ मारपीट की और भगा दिया, बाद में उनके वाहन क्रमांक एमपी 18 एम 2499 एवं एमपी 20 केके 3660 में आग लगा दी।