गोंदिया-बरौनी ट्रेन स्टापेज को लेकर सांसद को सौपा ज्ञापन

0

व्यापारी संघ ने सांसद से की मुलाकात

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । पाली रेल्वे स्टेशन में गोंदिया बरौनी ट्रैन स्टापेज को लेकर व्यापारी संघ ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्रि सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा। इस दौरान समाजसेवी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोपालकृष्ण अग्रवाल कमलेश जैन प्रेमचंद शिवहरे मनोज खंडेलवाल संजय अग्रवाल व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल सचिव शशांक जैन आशू अग्रवाल सनी अग्रवाल रामकुमार काछी मौजूद रहे।
ज्ञापन पत्र के माध्यम से बताया गया कि क्षेत्र में लगभग 1340 मेगावाट का बिजली उत्पादन होता है । कोयले की अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट लगभग 12 खदाने है, जो कि कोयले का उत्पादन करती है । नगर में माता बिरासिनी का भव्य मंदिर स्थित है जो दर्शनीय स्थल के नाम से विख्यात है । यहाँ से 15 किलोमीटर की दूरी में मां ज्वाला का प्रसिद्ध मंदिर है, जहाँ हजारो श्रद्धालुओं का आना जाना सदैव होता है । ज्ञापन पत्र के माध्यम से यह भी बताया गया कि अध्ययन कार्य हेतु शहडोल जाने वाली छात्राओं एवम छात्रों को ट्रेन उत्कल कलिंग एक्सप्रेस से मजबूरन समय से पूर्व एवम सूर्योदय पूर्व जाना पड़ता जिससे भारी असुविधा और असुरक्षा होती है । अतः यह बरौनी-गोंदिया उपयुक्त और सुविधाजनक साधन है । चिकित्सा सुविधा हेतु नगर के अधिकांश मरीजो को नागपुर जाना होता है, अतः नागपुर जाने हेतु ट्रेन लेने के लिए या उपयुक्त कनेक्टिंग ट्रैन है । गोंदिया एवम बरौनी जाने के लिए नगर से कोई भी डायरेक्ट ट्रैन नही है अतः इस ट्रेन का स्टापेज यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा साथ ही जबलपुर उच्च न्यायलय के कार्य सहित अन्य शासकीय एवम अशासकीय कार्य हेतु यह कटनी से जबलपुर के लिए ट्रेन कनेक्टिविटी के लिए यह उपयुक्त ट्रेन है अतः अतिशीघ्र उक्त ट्रेन का स्टापेज बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में कराया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *