ग्राम बिजौरा में एक माह विद्युत बंद
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाये लापरवाही के आरोप
(नीरज सिंह)
करकेली। विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत ग्राम बिजौरा में एक माह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत बंद होने के कारण यहाँ के ग्रामीणजनो ने करकेली विद्युत कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई एक माह बीत जाने पर पुन: 11 अगस्त को बिजौरा ग्राम के उपभोक्ता विद्युत कार्यालय आकर करकेली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नीरज सिंह रघुवंशी के नेतृत्व ज्ञापन दिया कि यदि शीघ्र बिजौरा ग्राम की विद्युत सप्लाई चालू नहीं कि जाती तो जन आंदोलन किया जाएगा।
उपभोक्ताओं में पनप रहा आक्रोश
किसानों ने ज्ञापन में उल्लेख किया था कि खेती नहीं हो पा रही हैं, पानी के अभाव में कई किसानों की धान की रोपाई का कार्य नहीं हो सका, यदि विद्युत सप्लाई चालू होती तो समय के साथ किसानों की खेती हो सकती थी , वहीं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी रात्रि के समय नहीं कर पा रही है, साथ ही बरसात के समय जहरीले कीड़ों का भय बना रहता है, यहाँ के लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई, उपभोक्ता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी की वजह से ग्रामीणोंजन परेशान होते हैं।