ग्रीन बेल्स की मनमानी @ कड़कड़ाती ठंड में नौनिहालों को घंटे भर ठिठुरने को कर दिया मजबूर
ग्रीन बेल्स की मनमानी @ कड़कड़ाती ठंड में नौनिहालों को घंटे भर ठिठुरने को कर दिया मजबूर
(शम्भू यादव)
बुढार । सोमवार की सुबह करीब 15 दिन के अवकाश के बाद जब दोबारा विद्यालय खुले तो बुढार स्थित ग्रीन बेल्स स्कूल के संचालक की मनमानी और प्रबंधक का गुस्सा बच्चों पर निकलता दिखा, ठंड की वजह से कलेक्टर शहडोल सहित प्रदेश के समस्त जिलों में जहां छुट्टियां घोसित की गई थी, ताकि बच्चों को कड़कड़ाती ठंड का सामना न करना पड़े, लगभग एक पखवाड़े के बाद सोमवार 6 जनवरी को जब विद्यालय पुनः चालू हुए तो बच्चे अपने अपने स्कूल पहुंचने लगे ।
घटना आज सुबह करीब 8:00 बजे की है जहां बुढ़ार तहसील के ठीक सामने स्थित ग्रीन बेल्स विद्यालय के संचालक द्वारा दर्जनों नौनिहालों को सिर्फ 2 से 4 मिनट की देरी होने के कारण विद्यालय से बाहर खड़ा कर दिया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने न तो कड़कड़ाती ठंड और चल रही शीतलहर को देखा और न हीं उस शीतलहर का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस संबंध में ही कोई विचार किया, प्रबंधन के आदेश पर मातहत कर्मचारियों ने विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और बच्चे तहसील की सीढ़ियों पर काफी समय तक ठंड में ठिठुरते नजर आए। इसकी जानकारी जब बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को लगी तो वह खाने विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन से इस संबंध में चर्चा की गई काफी देर के बाद काफी देर के बाद विद्यालय प्रबंधन बच्चों को शिक्षा के मंदिर में प्रवेश दिया, अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि ग्रीन बेल्स के संचालकों द्वारा इस तरह की मनमानी लंबे अरसे से की जाती रही है, पूर्व में भी यहां राष्ट्रीय नक्शे का अपमान जैसे मामले सामने आए थे, ग्रीन बेल्स के संचालक अपनी कारगुजारी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस संबंध में हस्तक्षेप कर कार्यवाही करने की मांग की है।