घर से अगवा कर नाबालिका से दुष्कर्म

(जय प्रकाश शर्मा+8839473963)
मानपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्हारा की 17 वर्षीय नाबालिग का दैहिक शोषण का शिकार होती रही, किसी तरह अपहरणकर्ता के चंगुल से भागकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, थाना प्रभारी एम.एल. वर्मा ने बताया कि आरोपी राजेश पिता रमेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बड़वाही थाना पाली के विरुद्ध धारा 363,366,376(2),506 प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा वर्ष 2018 से नाबालिका से संबंध रहा है, कई बार मना करने पर भी मोबाइल आदि के माध्यम से आरोपी बराबर संपर्क साधता रहा है। जनवरी माह में उक्त युवक नाबालिका को घर से अगवा कर लिया और शहडोल, पाली ले जाकर दैहिक शोषण करता रहा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीडि़त नाबालिका किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागने में कामयाब होकर घर पहुंची, जिसके बाद पीडि़ता ने अपनी व्यथा परिजनों को बताकर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त नाबालिग के परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।