चीन की कायरता पर भड़का जिला व्यापारी संघ, फूंका पुतला
(Narad#9826550631)
शहडोल। चीन की कायरता पर भड़के व्यापारी संघ ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन किया शहडोल के व्यापारियों ने लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने लोकल को वोकल बनाने की भी अपील की। जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों ने गांधी चौक पर इकट्टा होकर सबसे पहले चीन द्वारा धोखे से मारे गए भारतीय सेना के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही व्यापारी संघ ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया, इसके बाद नगर के व्यापारियों ने चीन का सामान भविष्य में ना बेचने के लिए संकल्प लिया तथा शपथ ली की शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लोगों को चीन के सामान से दूरी बनाने की अपील की जाएगी। कहा गया कि चीन ने भारत के लगभग तीन से चार हजार उत्पादों पर अपना कब्जा कर रखा है, जबकि यह उत्पाद भारत में भी बनाए जाते हैं। परंतु चीन की कीमत कम होने के कारण लोग इनके सामान को खरीदना पसंद करते हैं। उन्होंने चीनी सामान का बहिष्कार कर लोकल को वोकल बनाने की अपील की।
पुतला दहन में रहे मौजूद
चाइना राष्ट्रपति का पुतला दहन करने में जिला व्यापारी संघ के संरक्षक जगदीश सराफ, अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता,महामंत्री प्रकाश ओचानी, गोपाल सराफ, मनोज सराफ, प्रदीप गुप्ता, ऋतुराज गुप्ता, विनोद लाहोरानी, जसवीर सिंह, सुनील गुप्ता ,लखन पांडे, किशन सनपाल, देवेंद्र थारवानी, अमित गुप्ता ,शैलेश ताम्रकार, अजीम खान ,दिनेश गुप्ता, संजय गुप्ता ,राजेश जैन, देवेंद्र जैन, प्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, आदित्य आसुदानी ,नरेश जैन, सुरेश जेठानी, अखिलेश खंडेलवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।