चौकी प्रभारी पर लगे रिश्वत मांगने के आरोप

0

प्रति ट्रिप 200 रूपये हो रही वसूली, जांच की मांग

(शंभू यादव+91 98265 50631)
शहडोल। जिले के केशवाही चौकी में पदस्थ महिला थाना प्रभारी पर ग्राम पंचायत बलबहरा की महिला सरपंच द्वारा रिश्वत मांगने सहित रेत का अवैध उत्खनन कराने के आरोप लगाये हैं, गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर महिला सरपंच ने शिकायत देते हुए बताया कि चौकी प्रभारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एजेंट के माध्यम से अवैध उत्खनन करने वाले वाहनों से 200 रूपये ट्रिप वसूल किया जा रहा है।
अचानक पड़े छापा
शिकायत में महिला सरपंच ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि चौकी अंतर्गत अचानक छापा मार कार्यवाही की जाये, यदि चौकी को पहले बता दिया जायेगा तो प्रभारी द्वारा दलाल व ट्रैक्टर वालों को सूचित कर दिया जायेगा, जिससे सबूत नहीं मिलेगा। सरपंच की मांग है कि रेत खदान पर रात्रि में औचक निरीक्षण किया जाये।
पीएम आवास के लिए आ रही रेत
ग्राम पंचायत की सरपंच सहित कई लोगों द्वारा शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत में पीएम आवास का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें भूतपूर्व सरपंच नानदाऊ कोल रेत उपलब्ध करा रहे हैं। केशवाही चौकी द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया और छोडऩे के एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।
यह कहा प्रभारी ने
केशवाही चौकी प्रभारी ने शिकायत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताय कि लगभग 10 दिन पूर्व कार्यवाही के दौरान अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ा गया था, जिस वजह से यह शिकायत की जा रही है, हमारे द्वारा किसी प्रकार की रिश्वत की मांग नहीं की गई है, बल्कि उक्त मामले में कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed