जंगल में पिक अप में लोड हो रहे थे चार मवेशी @ वनकर्मी व पुलिस अमले ने पकड़ा
जंगल में पिक अप में लोड हो रहे थे चार मवेशी @ वनकर्मी व पुलिस अमले ने पकड़ा
शहडोल। जिले के खैरहा थाना अंतर्गत वन परिक्षेत्र के डूंगरी नामक स्थान पर अभी से कुछ घंटे पहले चोरी छुपे चार भैंसों को पिकअप में लोड किया जा रहा था। जिसकी सूचना वन अमले को लगी वन अमला मौके पर पहुंचा साथ ही खैहरा पुलिस भी मौके पर पहुंची, पिकअप को चारों जानवरों सहित पकड़कर खैरहा थाने लाया गया है, जहां स्थानीय पशु चिकित्सक को पशुओं का परीक्षण करने के लिए थाने बुलाये जाने की खबर है।
हालांकि इस संदर्भ में खैरा पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है लेकिन खैरहा थाना परिसर में पिकअप लाकर खड़ी करवा दी गई है और चारों जानवरों को उतरवाकर परिसर में ही रखा गया है।
पशुओं की तस्करी कौन कर रहा था, मौके से किसे पकड़ा गया और वाहन किसका है…पशु कहाँ से लाये गये थे और कहाँ ले जाये जा रहे थे यह जानकारी अभी आना बाकी है।