जनता को हो रही समस्याओं का जायजा लेने रात में ही पहुंच गए प्रशासनिक समिति अध्यक्ष

0

(Santosh Sharma)

धनपुरी-नगर पालिका परिषद धनपुरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 सरकारी टोला के निवासियों ने कुछ दिनों पूर्व अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर को ज्ञापन सौंपा था इस ज्ञापन में मुख्य रूप से वार्ड की सड़कों पर फैले हुए अंधेरे की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया था जनता को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद धनपुरी प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर वार्ड में फैले अंधेरे को देखने के लिए शाम के समय ही वार्ड के निरीक्षण पर पहुंच गए जहां वार्ड के निवासी अरविंद रजक बाला लोधी सूरज लोधी सूची कुशवाहा ने नगर पालिका परिषद धनपुरी के प्रशासनिक समिति अध्यक्ष को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत संचालित होने वाली आंगनबाड़ी केंद्र के सामने टूटे हुए कल्वर्ट को दिखाया कल्वर्ट टूटा होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था कई बार नाली पार करने के दौरान छोटे-छोटे बच्चे गिर भी जाते थे प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने के दिशा निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके से ही दे दिए हैं इसी तरह खेल के मैदान में नाली का गंदा पानी जाने के कारण स्थानीय खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती थी इस समस्या का भी समाधान नगर पालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने मौके से ही करने की कोशिश की एवं विभाग के अधिकारियों को शीघ्र नाली निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो
जर्जर मकान में रहने वाले बबली एवं मोतीलाल के घर को भी देखा-वार्ड क्रमांक 21 में निवास करने वाले बबली ढीमर एवं मोतीलाल गोंड वर्षों से अपने जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं इन दोनों वार्ड वासियों ने काफी समय पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए फॉर्म भरा था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया जैसे ही यह जानकारी नगर पालिका परिषद धनपुरी प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर को दी गई तो उन्होंने शीघ्र ही इनसे मिलने की और इनके जर्जर घर की हालत देखने की इच्छा जताई वार्ड वासियों ने प्रशासनिक समिति अध्यक्ष को बबली ढीमर एवं मोती लाल गोड़ के घर दिखाएं घरों की जर्जर हालत देखते हुए प्रशासनिक समिति अध्यक्ष ने शीघ्र ही उन्हें योजना का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया
वार्ड में फैला अंधियारा कर्मचारी मोहन को लगाई फटकार-ज्ञापन में उल्लेखित वार्ड की सड़कों पर फैले अंधेरे को देखने के लिए प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने शाम के समय ही निरीक्षण करने का फैसला किया था जब वह वार्ड पहुंचे और उन्हें वार्ड वासियों ने जहां-जहां लाइट नहीं थी और जहां लाइट काफी दिनों से बंद थी दिखाई तो उन्होंने शीघ्र विभाग के कर्मचारी मोहन कचेर को तलब किया एवं लापरवाही बरतने के कारण उसे जमकर फटकार लगाई वार्ड वासियों ने बताया कि हमने कई बार मोहन कचेर को लाइट सुधारने एवं लगाने के लिए कहा था लेकिन वह हर बार गोलमोल जवाब बहाने बता देता था नगर पालिका धनपुरी प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने वार्ड वासियों को सभी समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है
जनता को हो रही समस्याओं का जायजा लेने रात में ही पहुंच गए प्रशासनिक समिति अध्यक्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed