जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं सजावट व रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया

आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा:- राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश में 01नवम्बर से 07 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में विविध रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 3 नवम्बर को जनपद पंचायत जैहतरी के ग्राम पंचायत फुनगा, कोलमी,पाली,और मझगंवा में स्वच्छता एवं सजावट, रंगोली का आयोजन किया गया। हाट बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से अपील की गई स्वच्छता अपनाकर अपने ग्राम एवं प्रदेश के साथ देश को स्वच्छ बनाएं। साथ ही सायंकाल में शहीद स्मारक में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 67 वर्ष पूर्ण होने पर दीपदान एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया