जयसिंह नगर परियोजना में पोषण रैली का आयोजन

0

रामनारायण पाण्डेय

राष्ट्रीय पोषण मिशन (पोषण अभियान )2019 का आयोजन विगत वर्ष की भांति 1 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक किया जाएगा। पोषण माह हेतु निर्धारित टैग लाइन हर घर पोषण व्यवहार के परिपेक्ष्य मैं गर्भ चरण जांच एवं पोषण देखभाल स्तनपान सही समय पर ऊपरी आहार एवं उसकी निरंतरता एनीमिया मुक्त, भारत बच्चों के शारीरिक वृद्धि निगरानी ,किशोरी शिक्षा पोषण, शिक्षा का अधिकार सही क्रम में विवाह सफाई स्वच्छता पर जागरूकता लाना है। पोषण अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का मां भर आयोजन किया जाएगा ।इसी कड़ी में जैसीनगर परियोजना में पोषण रैली निकाली गई ।रैली में परियोजना अधिकारी अयोध्या सिंह राठौर, पर्यवेक्षक कल्पना शर्मा ,ईसीजी जितेंद्र भट्ट, कार्यकर्ता विद्या पांडे ज्योति शर्मा, निर्मला, मालती, संगीता, रेणुका, कमला सहित बड़ी संख्या में अभिभावक तथा नगरवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed