जांबाज प्रधान आरक्षक का पुलिस कप्तान ने किया सम्मान
अन्य पुलिस टीम भी होगी पुरष्कृत
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । थाना में पदस्थ जांबाज प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह तोमर का उमरिया पुलिस कप्तान सचिन शर्मा ने सम्मान किया है साथ ही उनका नाम जीवन पदक मेडल जो भोपाल से दिया जाता है उसमें नामांकित कराया है। गौरतलब है कि कजलियां पर्व के दौरान प्राचीन सगरा तालाब में एक शराबी युवक गहरे पानी मे घुस गया था और वह डूबने लगा जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया । गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने हरिहर आश्रम से एक नाव लेकर आई और कथित युवक को गहरे पानी से सुरक्षित निकालकर बाहर किया। बताया गया है कि युवक नरोत्तम सिंह पिता भगवान सिंह उम्र 40 साल निवासी औराई थाना डिंडौरी जिला डिंडोरी का रहने वाला था जो कजलियां विसर्जन के दौरान सगरा तालाब के गहरे पानी में जा समाया जिसे ड्यूटी स्थल पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू करके बचाया गया। उक्त समय पर उपनिरीक्षक राघवेंद्र तिवारी सहायक उप निरिक्षक शशि द्विवेदी प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह तोमर प्रधान आरक्षक संदीप शुक्ला आरक्षक अभिषेक शर्मा सय्यद मेराज अली देवदत्त की भूमिका सराहनीय रही। उल्लेखनीय है कि प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह तोमर ने कथित युवक को बचाने के लिए बगैर अपनी परवाह किये पानी मे छलांग लगाते हुए तैर कर उसे गहरे पानी से अलग किया वही ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिस टीम ने नाव के सहारे युवक को तालाब से बाहर निकाला जिसकी जमकर तारीफ हुई।
इनका कहना है
शिवपाल जी व टीम का सम्मान किया गया है आईजी साहब व मेरे द्वारा इस मामले की पुलिस टीम को नगद इनाम भी दिया जाएगा।
सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उमरिया