जाति प्रमाण-पत्र का प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने पर चार को नोटिस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर ने दिया नोटिस
शहडोल । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर सुरेश अग्रवाल ने लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त जाति प्रमाण पत्रो में जांच हेतु आवेदन पत्र भेजे गये थे। उन प्रतिवेदनो पर पटवारियो से प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं तहसीलदार का अभिमत 07 दिवस के अंदर चाहा गया था। विधिवत प्रतिवेदन न प्रस्तुत करने पर बी.आर. नेताम, नायब तहसीलदार वृत्त सिंहपुर अमरहा, उमेश श्रीवास्तव प्रवाचक तहसीलदार वृत्त कंचनपुर, रजनीश मिश्रा प्रवाचन वृत्त सोहागपुर, श्रीमती नीतू सिंह प्रवाचन नायब तहसीलदार वृत्त-2 सोहागपुर एवं प्रवाचन तहसीलदार बुढ़ार को कारण बताओं नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर समक्ष उपस्थित होकर जबाब चाहा गया है। नियत समय पर उपस्थित होकर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर एवं 07 दिवस पूर्व आवेदन पत्रो में विधिवत् प्रतिवेदन प्रस्तुत ना किए जाने पर प्रतिवेदन 100 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा।