जिला कांग्रेस ने मनाई स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि

0
  • शहडोल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन में मनाई गई।
    जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह सहित उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई, तथा उनको आत्मसात किया गया।
    स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी बस अड्डा शहडोल सहित गरीब हरिजन दलित बस्तियों में भोजन वितरण भी जिला काँग्रेश द्वारा किया गया।इस दौरन जिला काँग्रेश अध्यक्ष आजाद बहादूर सिंह ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कुछ लोग ज़मीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर। राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं। राजीव गांधी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था।

    स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।

    वे देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं। वे युवाओं के लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग घंटों इंतज़ार किया करते थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जिसका असर देश के विकास में देखने को मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फ़ैसलों का नतीजा है।
    वहीअवसर प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली कांग्रेस नेता शिव शंकर शुक्ला, महिला काँग्रेश अध्यक्ष सिंपी अग्रवाल, साहिन, नीलू पांडये,ओमकार सिंह, सबी खान बंटी, जहीर बक्स,सोनू मिहानी, संचालन सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सोंधिया एवं आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता खिरोधर सोंधिया ने किया।
    इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा दैनिक भारती समाचार पत्र के प्रधान संपादक स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती अग्रवाल जी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष शुक्ला जी ब्यौहारी की धर्मपत्नी श्रीमती माया शुक्ला जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह जी के चाचा श्री स्वर्गीय तेग बहादुर सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर कांग्रेसजनों द्वारा जिला कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed