झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल द्वारा झाँपर प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल द्वारा झाँपर प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
ब्योहारी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल द्वारा आयोजित झाँपर प्रतिभा सम्मान समारोह पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र कुमार पटेल एवं ई. पुष्पेंद्र पटेल (युवा समाज सेवी) ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को समिति द्वारा झाँपर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की पांच स्तरों में परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें प्रत्येक स्तर में तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इनका हुआ सम्मान
प्रतियोगी परीक्षा में प्रत्येक स्तर में उच्चतम अंक प्राप्त तीन प्रतिभागी क्र्रमश: प्राथमिक स्तर में कु. आर्या पटेल, पुष्पराज पटेल, प्रिंस पटेल, माध्यमिक स्तर में अभिनय पटेल, प्रिया पटेल, अमित पटेल, ऋषी पटेल हाईस्कूल स्तर में अजय प्रताप, प्रकाश पटेल, अंकित पटेल,आकाश कुमार, ऋषीधर पटेल, हायर सेकंडरी में शैलेश पटेल, आशीष पटेल, शुभम पटेल तथा स्नातक स्तर में आसेन्द्र कुमार, पुष्पराज पटेल, अजय पटेल रहे। इनमें से प्रत्येक प्रतिभागी को उत्कर्ष युवक मंडल की ओर से नगद पारितोषिक, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार झाँपर क्षेत्र में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2019 में प्रथम तीन छात्रों क्रमश: ओशो पटेल, 96.8, अंकुल राजा 94.8, ज्योति पटेल 94.0 को नगद पुरुस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा 2019 में झाँपर क्षेत्र में उच्चतम अंक प्राप्त छात्र शिवम प्रसाद को नगद, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस स्तर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
ऐसे हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ हुआ। साक्षी पटेल एवं साधना पटेल ने वंदना एवं स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात मुख्यवक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने समिति के इस आयोजन को सराहा तथा समिति इसी प्रकार आगे भी समाज की आकांक्षाओं को पूरा कर सके, इसकी शुभकामनाएं दी। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी बलदेव प्रसाद सेवानिवृत्त प्राध्यापक, विशिष्ट अतिथि रामनरेश पटेल जिला अध्यक्ष ,अशोक पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष, वंश बहादुर पटेल (पूर्व अध्यक्ष उत्कर्ष, प्रदीप पटेल युवा संभागीय अध्यक्ष, रामानुज पटेल भूतपूर्व जिलाध्यक्ष, राम सुंदर पटेल, राम गणेश पटेल, मुनीम पटेल अधिवक्ता तथा आर. एस. पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी महावीर प्रसाद पटेल ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र कुमार पटेल ने किया। झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल कार्यसमिति के अध्यक्ष श्रीनिवास पटेल तथा अन्य सभी पदाधिकारियों ने समिति के सभी प्रेरकों, सेक्टर प्रभारियों, परीक्षा प्रभारियों, केन्द्राध्यक्षो, पर्यवेक्षकों, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग व मार्गदर्शन देने वाले समाजसेवी सदस्यों तथा विशेष रूप से उन हजारों विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के प्रति समिति की ओर से आभार प्रकट किया जिन्होंने कड़कड़ाती ठंड में प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इस आयोजन के महत्व को सिद्ध कर दिया। समिति की ओर से आशा व्यक्त की गयी है कि समिति को समाज के हर सदस्य का इसी प्रकार सहयोग व समर्थन मिलता रहेगा।
इनका रहा अहम योगदान
समारोह को सफल बनाने में झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल कार्यसमिति के अध्यक्ष श्रीनिवास पटेल,उपाध्यक्ष कमलभान पटेल, सचिव राजेश पटेल, सहायक सचिव डॉ. नागेंद्र पटेल,कोषाध्यक्ष अनेकराज पटेल, ई. प्रदीप पटेल, ई. पुष्पेन्द्र पटेल, वीरेंद्र पटेल,रमाशंकर पटेल,बृजेश पटेल, दीपक पटेल, राजेन्द्र पटेल, शैलेंद्र पटेल ,अखिलेश पटेल, अरविंद पटेल, बालेन्द्र पटेल, अवधेश पटेल,नागेन्द्र पटेल आखेटपुर, वरुण पटेल, बृजेश पटेल, विवेक पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल अधि., रमेश पटेल पुरैना, उमाशंकर, राकेश पटेल, रामकिशोर पटेल, दीपक पटेल, सुनील पटेल,मिथलेश पटेल,विकास पटेल,ओमप्रकाश पटेल, दीपक पटेल आखेटपुर, प्रवीण पटेल झरौसी,अनिल पटेल तेंदुआढ, अशोक पटेल,के के पटेल, ऋषीराज पटेल,विमलेश पटेल बेटू, कमलेश पटेल, पूनम पटेल, अनुशा पटेल, शिवकुमार पटेल, सतेन्द्र पटेल,अरुण पटेल, रामकेश पटेल, संतोष पटेल, ब्रजवाशी पटेल, पवन पटेल, संदीप पटेल, पूनम पटेल, माया पटेल, संगीता पटेल, मंगलेश पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।