टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान


( शुभम तिवारी-7879308359)
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी निवासी गयाप्रसाद हलवाई पिता छोटेलाल हलवाई उम्र 42 वर्ष ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 1 जनवरी को रात करीब 10 बजे खाना खाकर परिवार के साथ अपने कमरे में सो गया था, रात करीब ढ़ाई-तीन बजे मेरे टेंट गोदाम के पास से फोन आया कि आपके टेंट गोदाम में आग लग गई, इसके बाद जब मैं पहुंचा तो टेंट गोदाम में आग लगी थी, मोहल्ले वालों ने 100 डाॅयल में फोन लगाये फिर 100 डाॅयल वालों ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया, पीड़ित ने बताया कि प्लास्टिक कुर्सी 500 नग, कारपेट 50 बंडल, सीलिंग एवं पर्दे 200 नग, महराजा सेट 02 नग, फायबर गेट एवं स्टेज 02 नग, प्लेट एवं क्राकरी 2000 नग आग में पूरी तरह जल गये, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका 8 लाख 20 हजार रूपये के आस-पास का नुकसान हो गया है, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए टेंट गोदाम के बगल में निक्की विष्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा के उपर षक होना जाहिर किया, क्योंकि आये दिन इस तरह की धमकी देता रहता हंू कि गोदाम में आग लगवा दूंगा चोरी करवा दूंगा। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
