ट्रेन दुर्घटना में मृतक की पहचान खंगाल रही पुलिस

(Amit Dubey-8818814739)
अमलाई। 21 फरवरी को अमलाई और बुढ़ार रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 40 से 45 वर्षीय युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई थी, घटना की सूचना अमलाई स्टेशन के सहायक टू राहुल कुण्डे पिता स्व. भूषण कुण्डे द्वारा थाने में दी गई थी। दोपहर लगभग 3 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद अमलाई पुलिस ने मर्ग क्रमांक 5/20, धारा 174 के तहत कायम कर मामले को जांच में लिया, पुलिस द्वारा तमाम प्रयासों के बाद भी अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अमलाई पुलिस ने मृतक के छायाचित्र जारी करते हुए इस संबंध में सूचना देने का आग्रह आमजनों से किया है, ताकि मृतक के परिजनों तक जानकारी पहुंच सके।