डायल हंड्रेड की तत्परता से बची घायल की जान सिंहपुर अस्पताल में कराया भर्ती
डायल हंड्रेड की तत्परता से बची घायल की जान सिंहपुर अस्पताल में कराया भर्ती
(शुभम तिवारी)
शहडोल। अभी से कुछ घंटे पहले संभागीय मुख्यालय से सिंहपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कार mp18 c 8977 अनियंत्रित होकर जंगल में जो घुसी, जिसमें कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी दौरान सिंहपुर थाने की डायल हंड्रेड “100” इवेंट पर ग्राम भमरहा जा रही थी, घायल सचिन बमनोटे पिता मधुकर बमनोटे ने अपने साथ हुई इस घटना की सूचना मोबाइल से ही 100 डायल कर देते हुए मदद माँगी….
यह जानकारी मिलते ही 100 डायल mp04 TA 6547 के चालक रोहित यादव और ड्यूटी पर तैनात आरक्षक राजेश कुशवाहा तत्काल मौके पर पहुंचे।
मौके पर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे हुए युवक को देखा, उसका एक पैर पूरी तरह से कार के नीचे दबा हुआ था चालक व आरक्षक ने मिलकर कार के नीचे दबे युवक को निकाला और उसके बाद उसे सामुदायिक कराया गया।
हंड्रेड डायल के दोनों कर्मचारियों की तत्परता से चालक की जान बच सकी, फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पीड़ित युवक का इलाज कर रहे हैं , उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है, पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।