तांबा तार चोरी का दूसरा आरोपी चिन्टू गिरफ्तार

0

(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। 12 मार्च को इम्तियाज खान सिक्योरिटी गार्ड पिनौरा कालरी को एक लिखित आवेदन पत्र कालरी परिसर से कॉपर/तांबा केबिल तार 30 मीटर कीमती 60 हजार रूपये का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर थाना में धारा 379 भादवि सार्वजकि संपत्ति नुक. निवा. अधि. 1984 की धारा 3/4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था व पूर्व में मामले का एक आरोपी सुशील चौधरी पिता गुन्नू चैधरी उम्र 30 साल निवासी कुदरी को पूर्व में 13 मार्च को मशरूका करीबन 25 किलो तांबा तार कीमती 30 हजार रूपये का बरामद किया।
जेल पहुंचा आरोपी
मामले का दूसरा आरोपी चिन्टू उर्फ संदीप प्रजापति घटना दिनांक से लगातार फरार था, जो पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह के दिशा-निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश उइके के द्वारा गठित टीम द्वारा फरार आरोपी चिन्टू उर्फ संदीप प्रजापति पिता बनवारी लाल प्रजापति उम्र 22 साल निवासी पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद को गिरफ्तार किया जाकर इसके कब्जे से लगभग 23 किलो तांबा तार/केबल कीमती 30 हजार रूपये का बरामद किया जाकर आरोपी को पेश न्यायालय किया गया है। उपरोक्त मामले की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये मशरूका को बरामद करने में गठित टीम के उप निरीक्षक आर.एस. मिश्रा, महेश मिश्रा, मोहित सिंह, कनक पाण्डेय का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed